जानकारी दी गई:भारत जन आवास योजना में पैरामिलिट्री मिलिट्री व पुलिस के लिए विशेष कोटा

बाड़मेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शहर के मगरा में भारत जन आवास के अपना आवास प्रोजेक्ट में लोगों को अपने घर का सपना पूरा करने के लिए सस्ते आवासीय फ्लेट उपलब्ध करवाने की योजना में फोर्सेज पर्सन के लिए अतिरिक्त विशेष कोटा रखा गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए फोर्सेज पर्सन बहुतायत में भाग लेकर आवेदन कर रहे है एवं इनमें इतने कम बजट में अपने घर के सपनों को लेकर विशेष उत्साह देखने का मिल रहा है।

इस योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ ही अन्य लोगों के द्वारा भी रूचि दिखाई दे रही है। मगरा में आवासीय कॉलोनी के सभी सुविधायुक्त कॉलोनी में इस विशेष योजना के तहत फ्लेट आरक्षित किए गए है। इनमें 1 बीएचके फ्लेट 1.99 लाख में व 2 बीएचके फ्लेट 3.99 लाख में उपलब्ध करवाए जाएंगे। इनकी वास्तविक कीमत 1 बीएचके की 6.51 लाख व 2 बीएचके की कीमत 10.51 लाख है। इस योजना का लाभ लेने के लिए भारत जन आवास योजना की वेबसाइट पर अथवा ई-मित्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद भारत जन आवास योजना द्वारा ड्रॉ के माध्यम से आरक्षित फ्लेट का आवंटन किया जाएगा। उक्त योजना रेरा में रजिस्टर्ड है। आवेदन के लिए 2331 रुपए जीएसटी सहित पोर्टल फीस है जो कि ऑनलाइन फार्म भरकर जमा करवा सकते है या ई मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1800 889 0051 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...