सदर थाने के क्वार्टर में किया युवती ने सुसाइड:प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी हेड कांस्टेबल की 23 साल की बेटी

बाड़मेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
जिला अस्पतााल की मोर्चरी में मृतका शव। - Dainik Bhaskar
जिला अस्पतााल की मोर्चरी में मृतका शव।

बाड़मेर में सदर थाने के क्वार्टर में एक 23 साल की युवती ने सुसाइड कर लिया। थाने के हेड कांस्टेबल की यह बेटी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। सुसाइड के कारण सामने नहीं आए हैं।

सुसाइड के बाद युवती के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस के अनुसार हेड कांस्टेबल भानाराम का सदर थाने के आवासीय क्वार्टर में एक क्वार्टर अलॉट है। फर्स्ट फ्लोर के पहले क्वार्टर में हेड कांस्टेबल पत्नी और बेटियों के साथ रहता है। हेड कांस्टेबल वर्तमान में गुड़ामालानी थाने की बांड चौकी में कार्यरत है।

घर में अकेली थी

मंगलवार को हेड कांस्टेबल की पत्नी अपने गांव चौहटन बिसारणिया गई हुई थी। छोटी बेटी कुछ काम से बाजार गई हुई थी। देर शाम को बड़ी बेटी लीला ने क्वार्टर में फांसी का फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया। छोटी बेटी के आने के बाद क्वार्टर में लीला का शव लटका मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतार कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सदर थानाधिकारी अनिल कुमार के मुताबिक परिजनों की रिपोर्ट के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।