पाली से सांसद रहे बद्रीराम जाखड़ के पोते की बाड़मेर में शाही शादी होने जा रही है। एनआरआई बिजनेसमैन की बेटी के साथ हो रही शादी के लिए टेंट सिटी बसाई गई है। इतना ही नहीं शादी के पांडाल को स्कॉटलैंड के फोर्ट की तरह बनाया गया है।
करोड़ों के खर्चे वाली इस शाही शादी के लिए पूरे गांव का ही कायाकल्प किया गया है। नई सड़कें बनाने से लेकर हजारों की संख्या में पेड़-पौधें भी यहां लगाए गए हैं। जिससे कि रेगिस्तान के धोरों के बीच शादी में शामिल होने आ रहे विदेशी मेहमानों को रेगिस्तान नए रुप में देखने को मिले।
दरअसल, बाड़मेर जिले के बूढातला गांव निवासी नवल किशोर गोदारा की बेटी रितु की शादी 27 जनवरी बद्रीरराम जाखड़ के पोते रामप्रकाश के साथ हो रही है। बूढ़ातला में बीते करीब दो माह से पांडाल बनाने से लेकर हेलीपैड बनाने का काम चल रहा है। गांव में सैकड़ों की तादाद में कारीगर व मजदूर लगे हुए हैं।
गांव में करीब 5.5 लाख वर्ग फीट में स्कॉटलैंड के किले की तर्ज पर पांडाल तैयार करवाया जा रहा है। करीब डेढ़ महीने से 200 से ज्यादा कारीगर लगातार इस शाही पांडाल और टेंट सिटी को तैयार करने में लगे हैं। डिजाइनर महेंद्र सिंघवी का दावा है कि राजस्थान में पहली बार इस तरह की डिजाइन तैयार की जा रही है।
दो दिन 26 व 27 को होने वाले फंक्शन के लिए अलग-अलग पांडाल बनाए गए हैं। वहीं, बारातियों व मेहमानों के लिए अलग से टेंट सिटी बसाई गई है। संगीत, शादी और सभा का अलग-अलग पंडाल बना है। बारातियों के खाने की व्यवस्था बिल्कुल अलग से की गई है। स्कॉटलैंड के किले के आधार पर डिजाइन करके बनाया गया है।
सिंघवी के मुताबिक एनआरआई नवलकिशोर की डिमांड पर पूरा सैटअप यही पर बनाया गया है। इनकी शादी के लिए स्पेशल तैयार किया गया है। मारवाड़ नहीं पूरे राजस्थान में इस तरीके का काम पहली बार हो रहा है।
इस शादी के मेहमानों की लिस्ट में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, मंत्री हेमाराम चौधरी, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, मंत्री साले मोहम्मद, मंत्री मानवेंद्र सिंह, मंत्री कैलाश चौधरी, कर्नल सोनाराम चौधरी, शिव विधायक अमीन खान, बायतु विधायक हरीश चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन सहित कई बड़े नाम हैं।
25 साल पहले गए थे अफ्रीका
एनआरआई नवल किशोर गोदारा के काकाई भाई रेखाराम ने बताया- नवल करीब 25 साल पहले साऊथ अफ्रीका काम करने के लिए गए थे। वहां पर धीरे-धीरे खुद का व्यवसाय शुरू किया था जो आज कॉस्मेटिक्स, माइनिंग, कंस्ट्रक्शन का व्यवसाय कर रहे है। वहीं, नवल किशोर के माता जी वर्तमान में बुढ़ातला ग्राम पंचायत की सरपंच है।
जानकारी के मुताबिक एनआरआई नवल किशोर के एक बेटा व दो बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी रितु की शादी है। जो इंडिया में ही बीटेक की पढ़ाई कर रही है। विदेश आती जाती रहती हैं। वहीं, दूल्हा इंजीनियरिंग कर रहा है।
यह है शादी प्रोग्राम
26 जनवरी को संगीत प्रोग्राम का आयोजन होगा। 27 जनवरी को पाली के पूर्व सांसद ब्रदीराम जाखड़ के पोते रामप्रकाश की बारात जोधपुर से बाड़मेर जिले के भीयाड़ बुढ़ातला (भीयाड़) गांव आएगी। इसी दिन रात को शादी होगी। दूसरे दिन 28 जनवरी को बारात रवाना होगी।
इनपुट : मूलाराम चौधरी
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थ-कियारा की शादी के 5 फरवरी से शुरू होंगे फंक्शन:करण जौहर से लेकर ईशा अंबानी आएंगे, हर दिन के करीब 2 करोड़ रुपए होंगे खर्च
हाल ही सुनील शेट्टी की बेटी आथिया और क्रिकेटर के.एल.राहुल शादी के बंधन में बंध गए है। अब बॉलीवुड के लांग टाइम लव बर्डस सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी सात फेरे लेने की तैयारी में है। 5 फरवरी से शादी के फंक्शन शुरू हो जाएंगे। (पूरी खबर पढ़ें)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.