नगर परिषद क्षेत्र में गत तीन साल में बड़ी आग की घटनाओं के बाद शहर सहम गया, लेकिन यह बड़ी घटनाएं मुख्य मार्गों पर होने से नगर परिषद की दमकल के साथ आर्मी, बीएसएफ व निजी कंपनी की दमकलों के भरोसे आग पर काबू पा लिया। जबकि ऐसी बड़ी आग कभी तंग गलियों में लग गई तो आग बुझाना नामुमकिन हो जाएगा क्योंकि नगर परिषद के पास छोटी दमकल नहीं है। हालांकि कहने को तो एक छोटी दमकल उपलब्ध है, लेकिन पुरानी होने के कारण वह अब दौड़ नहीं पाती है।
ऐसे में नगर परिषद को छोटी दमकल व एक अत्याधुनिक दमकल की दरकार है। नगर परिषद क्षेत्र के भीतरी भाग में बड़ी मशीन का पहुंचना आसान नहीं होता है, ऐसे में छोटी मशीन नहीं होने पर वहां आग बुझाना नगर परिषद के लिए नामुमकिन हो जाता है।
यह परेशानी आज की नहीं है, नगर परिषद की फायर इकाई के सामने लंबे समय है। शहर की बसावट के अनुसार तंग गलियों में बड़ी दमकल नहीं पहुंच पाती है। ऐसे में कई बार छोटी दमकल व अत्याधुनिक दमकल की मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नगर परिषद को डीएलबी ने एक बड़ी दमकल देने के लिए टेंडर किया है। जबकि नगर परिषद को एक छोटी व एक अत्याधुनिक दमकल की जरूरत है।
इन आग की घटनाओं से सहमा था शहर
संकटमोचक बनती है निजी कंपनी की दमकल
नगर परिषद के पास वर्तमान में चार बड़ी दमकल है, जिसमें एक कंडम हो गई। जबकि छोटी दमकल एक है, जो पुरानी होने पर अब दौड़ती है। ऐसे में आग लगने के बाद काम नहीं आ रही है। शहर में बड़ी आग लगने पर नगर परिषद के साथ निजी कंपनियों व एयरफोर्स की दमकलें संकटमोचक बनकर मदद करती है।
5 साल में आग की घटनाएं
वर्ष - आग की घटनाएं
2017-18 - 253
2018-19 - 144
2019-20 - 71
2020-21 - 69
2021-22 - 95
वर्तमान में अत्याधुनिक दमकल की जरूरत है
नगर परिषद क्षेत्र में आबादी के साथ व्यवसायिक गतिविधियां भी बढ़ गई। बड़े-बड़े मॉल भी बने हैं। ऐसे में अब अत्याधुनिक दमकल के साथ पुरानी बसावट के अनुसार छोटी दमकल की जरूरत है। हमने सरकार से मांग भी कर रखी है। -दिलीप माली, सभापति, नगर परिषद
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.