बदमाशों ने युवक से छीना मोबाइल:प्राइवेट लेबोरेटरी से घर लौट रहे युवक की आंखों में मिर्ची डाल छीना मोबाइल

बाड़मेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
डीएसपी ऑफिस बालोतरा। - Dainik Bhaskar
डीएसपी ऑफिस बालोतरा।

बाड़मेर जिले के बालोतरा शहर में देर रात बदमाशों ने मार्ग से गुजर रहे एक युवक को धक्का देकर और आंख में मिर्ची डालकर उसका मोबाइल छीन कर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने बदमाशों की खोजबीन शुरू की। दो संदिग्ध को डिटेन भी किया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक बालोतरा शहर में देर रात नगर के नयापुरा में प्राइवेट रोग जांच लेबोरेटरी में काम करने वाला हेमाराम भील अपने घर लौट रहा था। इस दौरान समदड़ी रोड कबीर आश्रम से पहले वह एक अंधेरे वाले स्थान पर रुका। तभी एक युवक ने उसे धक्का मारकर गिरा दिया। वहीं, दूसरे युवक ने उसकी आंखो में मिर्ची डाल दी। इसके बाद बदमाश उसका मोबाइल छीन कर भाग गए। हेमाराम के चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे। लोगों ने घटना के बारे पीड़ित से जानकारी ली। लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए। बालोतरा थानाधिकारी बाबूलाल के मुताबिक देर रात को संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...