रात को तोड़ा अतिक्रमण, नाले पर फिर करने लगे अतिक्रमण:रात को हटाए अतिक्रमण पर दुबारा कब्जा करने की सूचना पर टीम पहुंची, दी हिदायत

बाड़मेरएक वर्ष पहले
बाड़मेर शास्त्री नगर नाले पर अतिक्रमण किया गया।

बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर सदर थाने के पास पानी निकासी के लिए बने नाले पर रात को अतिक्रमण तोड़ने के बाद सुबह वापस अतिक्रमण करने की सूचना पर नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची। अतिक्रमण करने वाले लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि अपने जो भी कागजात है वो नगर परिषद में लाकर दिखाएं। वहीं, स्थानीय पार्षद का कहना है कि नगर परिषद को एक साल पहले अतिक्रमण को लेकर नोटिस दिया था लेकिन नगर परिषद अनजान बनी हुई है।

दरअसल, शुक्रवार रात को कुछ लोग शास्त्री नगर नाले पर जेसीबी से समतल करके नींव खुदवाई कर अतिक्रमण कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर नगर परिषद हरकत में आई और नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले भू-माफिया वहां से भाग गए। स्थानीय पार्षद का आरोप है कि एक साल से इस नाले पर अतिक्रमण हो रहा है, कार्रवाई को लेकर नगर परिषद ने नाकाम नजर आ रही है।

शनिवार को सुबह नगर परिषद को सूचना मिली कि रात को तोड़े अतिक्रमण पर भू-माफिया अतिक्रमण कर रहे है। इस नगर परिषद की टीम मौके पहुंची, लेकिन उस पर अतिक्रमण करने वाला कोई नहीं था। नगर परिषद ने आसपास के लोगों से कहा कि अतिक्रमण करने वाले लोगों को नगर परिषद कागजात लेकर भेज देना।

अतिक्रमण हटाने के बाद मलबा हटाता मजदूर।
अतिक्रमण हटाने के बाद मलबा हटाता मजदूर।

पार्षद बांका राम का कहना है कि एक साल से नगर परिषद को अवगत करवा रहे है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शहर में हाइवे बनने के बाद शास्त्रीनगर स्थित नाला शहर के कई हिस्सों का बरसाती व गंदा पानी के लिए निकासी का मुख्य द्वार है। अतिक्रमण की वजह से बारिश के समय क्षेत्र की आबादी को डूबने का अंदेशा है। बारिश के समय में लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना ही पड़ेगा।

नगर परिषद के राजस्व अधिकारी विशनसिंह ने बताया कि रात को नींव भरने की तैयारी चल रही थी, उसे हटा दिया है। आज सूचना मिली थी हटाए गए अतिक्रमण पर दुबारा अतिक्रमण हो रहा है। मौके पर पहुंचे थे, लेकिन अतिक्रमण जैसा कुछ भी नजर नहीं आया है। लोगों को हिदायत दे दी है।

खबरें और भी हैं...