निरीक्षण:स्माईल-3 और घर में सीखे कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को ऑनलाइन कार्यों का दिया प्रशिक्षण

बाड़मेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

स्माईल-3 और घर में सीखे कार्यक्रम के तहत माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर के सहायक निदेशक धर्मेंद्र दनेवा व सीडीईओ बाड़मेर के सहायक निदेशक नरसिंग प्रसाद जांगिड़ ने विद्यालयों का बुधवार को निरीक्षण किया। उक्त निरीक्षण में संस्था प्रधान एवं सभी शिक्षकों को निदेशक द्वारा कोरोना काल की विकट परिस्थितियों में चलाए गए प्रोग्राम के सफल संचालन के लिए विभिन्न डिजिटल प्लेटफाॅर्म के जरिए ऑनलाइन क्लासेज लेने, विद्यार्थी मैपिंग संबंधी कार्य एवं बोर्ड परीक्षा से संबंधित कक्षाओं में मार्क्स अपडेशन करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।

उन्होंने बुधवार को राउमावि माधासर ब्लाॅक बायतु व बालोतरा ब्लाॅक के रामावि मंडापुरा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचपदरा, राउमावि मेवानगर का अवलोकन किया, विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।