नागाणाधाम स्थित अखिल भारतीय राठौड़ वंश की कुलदेवी मां नागणेच्यां माता मंदिर शनिवार से अगले आदेशों तक के लिए दर्शन के लिए बंद किया गया है। मां नागणेच्यां माता मंदिर के वरिष्ठ प्रबंधक रणबीरसिंह ने बताया कि राज्य सरकार की जारी गाइडलाइन व बाड़मेर जिलाधीश के आदेश की पालना मेें 16 अप्रेल से नागाणाधाम भक्तगणों के दर्शन के लिए बन्द कर दिया गया। सभी लोग नवरात्रा के दौरान किए जाने वाले अनुष्ठान व पूजा पाठ घर पर रहकर ही करें।
इसी तरह जसोल माता राणी भटियाणी मंदिर में भी कपाट बंद कर दिए गए हैं। श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल ने बताया कि कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए व गाइडलाइन में आमजन के हित में आगामी आदेश तक कपाट बंद करने का निर्णय लिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.