पटवारी ने घर अप्रूव करवाने का लालच देकर किया रेप:पति पड़ोस में दूध लेने गया तो करने लगा अश्लील हरकतें, पीड़िता ने रिकॉर्ड की करतूत

बाड़मेरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बाड़मेर जिले में एक पटवारी की घिनौनी करतूत सामने आई है। एक महिला को घर अप्रूव करवाने के नाम पर पटवारी ने दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि जब उसका पति पड़ोस में दूध लेने गया तो आरोपी ने पकड़ लिया और महिला की इज्जत लूटने की कोशिश करने लगा। वहीं, उसके मोबाइल नंबर पर लगातार शराब के नशे में वीडियो कॉल के जरिए अश्लील हरकतें करता था। इस मामले को लेकर पीड़िता ने सेड़वा थाने में शिकायत दर्ज की है। पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर ली है।

पटवारी ने घर पहुंचकर की अश्लील हरकतें
पीड़िता ने पुलिस रिपोर्ट में बताया है कि अगस्त 2021 में एक युवक ने उसके घर आया था। खुद को पटवारी बताकर ग्वार फसल की बुवाई के बारे में पूछा। उसने अपना नाम इंद्रसिह बताया। कहा- फसल गिरदावरी करने के लिए आया हूं। इसके बदले सरकारी फायदा दिलाता हूं। पीड़िता ने पटवारी को बैठने के लिए कहा। इस दौरान जब पति पड़ोस में दूध लेने गया तो आरोपी ने पकड़ लिया। अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने और चिल्लाने पर वह चला गया। पति के पास मोबाइल नहीं था। पीड़िता के नंबर ले लिए थे। इसके बाद लगातार शराब के नशे में मोबाइल पर वीडियो कॉल के जरिए अश्लील हरकतें करता था।

झोपड़े में ले जाकर किया दुष्कर्म
पुलिस को दी रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि 25 दिसंबर की रात 11 बजे वीडियो कॉल किया। बाहर सड़क पर बुलाया। मना किया तो कुछ ही देर में आरोपी घर पहुंच गया। घर पर बच्चे थे। पति काम के लिए बाहर गया हुआ था। पीड़िता बच्चों को छोड़कर घर के बाहर आई। जहां एक कच्चे झोपड़े में ले गया। आरोपी ने दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान फोटो व वीडियो भी लिए। इसके बाद लगातार डेढ़ माह से हर तीसरे-पांचवे दिन वीडियो कॉल कर बाड़मेर, जोधपुर आकर मिलने के लिए दबाव बना रहा था।

आवास अप्रूव कराने का दिया लालच
पुलिस के मुताबिक आरोपी पटवारी इंद्रसिंह ने महिला को आवास अप्रूव कराने का लालच दिया। इसके बाद वीडियो कॉल के जरिए अश्लील हरकतें कर रेप के लिए दबाव बनाया था। साथ ही पीड़िता के वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी। लेकिन, समाज में बदनामी के डर से किसी को बताया नहीं।

अश्लील हरकत का वीडियो किया रिकॉर्ड
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पास 20 जनवरी को रात में पटवारी का कॉल आया। उस पर दबाव बनाया। उसके बाद पटवारी ने नग्न होकर अश्लील हरकतें की। सम्पूर्ण अश्लील हरकत का वीडियो पीड़िता ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। पुलिस वीडियो व आरोप के आधार पर जांच कर रही है।

सेड़वा थानाधिकारी जेठाराम के मुताबिक पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि गंगासरा का पूर्व पटवारी इंद्रसिह ने झांसे में लेकर रेप किया है। मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने वीडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध करवाई है। पीड़िता का मेडिकल करवाया दिया गया है। जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...