पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
वार्ड संख्या 22 से जिला परिषद सदस्य बबरी देवी राजपुरोहित के निवास स्थान पर प्रतिनिधि शंकर सिंह राजपुरोहित की ओर से निवास स्थान अन्नपूर्णा नगर भाखरपुरा में स्नेह मिलन व धन्यवाद सभा का आयोजन रखा गया । इसमें मंचासीन जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी , सिवाना पंचायत समिति प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित , पीसीसी व कांग्रेस वरिष्ठ महंत निर्मल दास महाराज के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित हुआ । समारोह में जिला प्रमुख, प्रधान व जनप्रतिनिधियों का साफा पहनाकर स्वागत के बाद सभा का शुभारंभ हुआ। समारोह में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा पंचायतीराज चुनावों में सिवाना की छत्तीस कौम ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर मजबूत किया। इसके लिए सभी का आभार प्रकट करता हूं। साथ ही हम सभी जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय से मिलकर सिवाना क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने प्रधान को क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सिवाना प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित ने कहा कि आप सभी क्षेत्रवासियों ने विधानसभा, पंचायतीराज चुनावों में कांग्रेस को अपार समर्थन दिया, इसके लिए ताउम्र आपका ऋणी रहूंगा। उन्होंने जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि शंकर सिंह राजपुरोहित सहित सभी को साथ में लेकर आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान करेंगे। बाड़मेर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने कहा कि आमजन से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता से करेंगे।
प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं व विकास कार्यो में निष्पक्ष व पारदर्शिता रखकर काम करेंगे। पीसीसी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता महंत निर्मल दास महाराज ने सिवाना क्षेत्र की मुख्य समस्या सड़क ,पानी ,बिजली , आदि समस्या समाधान के लिए बात कही । जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी , उप जिला प्रमुख खेताराम कालमा, प्रधान शिव महेन्द्र जाणी , प्रेम सिंह पादरू पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पादरू, जिला परिषद सदस्य बबरी देवी राजपुरोहित, नरपत राज मूंढ , रुकमा देवी पाटोदी , खेराजराम हुडडा ,नरपतराम मूंढ व जितेंद्र सिंह नोसर , हमीर सिंह भायल विधायक सिवाना ,नग सिंह ब्लोक अध्यक्ष बीजेपी ,भगवान सिंह सिणेर एवं कांग्रेस नेता पहाड़ सिंह व ग्रामीण मौजूद रहे।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.