46 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी गिरफ्तार:युवक घर से ही नशेड़ियों को बेचता था अवैध डोडा पोस्त, दो अलग-अलग बोरों में मिला सामान

बाड़मेरएक वर्ष पहले
पुलिस ने घर से अवैध डोडा पोस्त का व्यापार करने वाले युवक को किया गिरफ्तार, 46 किलो डोडा पोस्त बरामद।

बाड़मेर सदर पुलिस ने गालाबारी गांव में घर में दबिश देते हुए 46 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवक घर से ही गांवों में अवैध डोडा पोस्त बेचता था। पुलिस युवक से डोडा पोस्त कहां से लेकर आया इसको लेकर पूछताछ कर रही है।

सदर थानाधिकारी अनिल कुमार के मुताबिक शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गालाबेरी गांव में एक युवक घर में भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त रखकर गांवों में बेचता है। इस पर पुलिस की टीम को लेकर गालाबेरी गांव में मूलाराम पुत्र मंगनाराम के घर में दबिश दी गई। घर की तलाशी में दो अलग-अलग बोरों में 46 किलो डोडा पोस्त बरामद किए। पुलिस ने मूलाराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है कि यह अवैध डोडा पोस्त कहां से लेकर आया है।

घर से करता था अवैध व्यापार

पुलिस के अनुसार आरोपी घर से डोडा पोस्त का व्यापार करता है। डोडा पोस्त के नशेडी लोग इसके घर पर आते एक-दो किलो लेकर जाते है। आरोपी नशेड़ियों से रुपए लेता था। पुलिस यह भी पूछताछ कर रही है कि यह व्यापार कब से कर रहा था।

खबरें और भी हैं...