ज्ञापित किया:साेहनपुरा में 33 लोगों को लगाए गए कोविड वैक्सीन

पोकरण2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

उपखंड भणियाणा के ग्राम पंचायत सोहनपुरा में कोविड- 19 का पहला व दूसरा वैक्सीन शिविर बुधवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया। जिसमे महिला एवं पुरूषों को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान 33 डोज उपलब्ध थी उसे लगा दिया गया। शिविर में पहली डोज सोहनपुरा सरपंच प्रतिनिधि पठान खान कलर ने लगाई। सोहनपुरा सरपंच सलमत पठान, सोहनपुरा एएनएम कोकिला वेक्सीनेटर मेडिकल स्टाफ द्वारा कोविड 19 की डोज लगाई गई।

जिसमें ग्राम पंचायत सोहनपुरा के सरपंच प्रतिनिधि पठान खान ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए अपने निजी वाहन से ग्रामीणों को शिविर तक आने जाने के लिए वाहन उपलब्ध करवाया। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने परिवार एवं देश के हित में अधिक से अधिक काेराेना वैक्सीन लगाने की अपील की। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि पठानखान ने लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए वैक्सीन लगाई उसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।