पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जैसलमेर जिले में जनवरी महीने के तीसरे गुरूवार को चिकित्सा विभाग के कार्मिकों द्वारा विभिन्न स्थानों पर मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस आयोजित कर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कमलेश चौधरी ने बताया कि जिले भर में एएनएम, आशाओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के अवसर पर निर्धारित स्थलों पर कुल 146 टीकाकरण सत्रों मे 331 गर्भवती महिलाओं एवं 1562 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कमलेश चौधरी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक अजयसिंह कडवासरा ने हड्डा, काणोद व मोहनगढ़ के आंगनवाड़ी केंद्रों पर एमसीसीएन का जायजा लिया। डाॅ चौधरी ने सीएचसी नाचना के परिसर का निरीक्षण कर जायजा लिया एवं मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक में भाग लिया। इसके साथ ही सीएचसी नाचना में प्रसव कक्ष में आने व जाने की समस्या के समाधान के निर्देश दिए। लोहारकी व रामदेवरा के चिकित्सा परिसरों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डिप्टी सीएमएचओ डाॅ एमडी सोनी ने गफूर भट्टा एवं पुलिस लाईन, आरसीएचओ डाॅ. कुणाल साहू, डाॅ अशोक व डाॅ जावेद ने देवीकोट, भेलाणी व फतेहगढ मेे व जिला आशा समन्वयक देवराज ऐहम्पा व पीरामल के विजेंद्र भाटिया ने बरना, खुहडी व आंगनवाड़ी केंद्र मंधा में आयोजित मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवसों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मातृ व शिशु स्वास्थ्य पोषण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। आगनवाड़ी केंद्र धूड़सर और सत्तासर पर मातृ शिशु स्वास्थ्य ओर पोषण दिवस का निरीक्षण खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोंग मोहम्मद राजड़ द्वारा किया गया।
उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं व शिशुओं का वजन, लंबाई का नाप लेने, गर्भवती महिलाओं व किशोरी बालिकाओं के हीमोग्लोबिन जांच करने व उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान करने संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। पीरामल स्वास्थ्य के पोकरण ब्लॉक के ब्लॉक ट्रांसफॉर्मेशन अधिकारी अशोक पालीवाल व ब्लॉक आशा सुपरवाइजर गिरिराज व्यास ने सभी गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने पर जोर दिया।
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.