बयाना में चोरों के हौसले बुलंद:ट्रांसफार्मर से ऑयल और कॉपर कॉइल लेकर हुए फरार, 22 घरों की बिजली सप्लाई हुई ठप

बयाना11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

बयाना के गांव बिड़यारी में सोमवार रात को चोर बिजली ट्रांसफार्मर में से तेल और कॉपर कॉइल को चोरी कर ले गए। इससे 22 घरों की बिजली गुल हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डिस्कॉम कार्यालय में दी है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव की जाटव बस्ती में डिस्कॉम की ओर से घरेलू बिजली कनेक्शनों के लिए 16 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। जिससे आसपास के 22 घरों को बिजली सप्लाई दी जा रही थी। चोर पोल पर लगे ट्रांसफार्मर को उतारकर उसमें से तेल और कॉपर कॉइल को चुरा ले गए। इससे ट्रांसफार्मर से जुड़े 22 घरों की बिजली सप्लाई बंद हो गई। बिजली सप्लाई बंद होने से गर्मी के मौसम में परेशानी खड़ी हो गई है। वहीं पानी की मोटर नहीं चलने से पेयजल संकट भी छा गया है। ग्रामीणों ने सुबह पोल के पास पड़े ट्रांसफार्मर के खाली कवर को देखा तो घटना का पता चला।

बता दें कि ग्रामीण इलाकों में ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह का लगातार आतंक बना हुआ है पुलिस में शिकायत के बावजूद गिरोह पकड़ से दूर बना हुआ है।

एक्सईएन विवेक शर्मा ने बताया कि घटना को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। ग्रामीणों की विद्युत सप्लाई बहाल करने के लिए दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...