बयाना कस्बे के कार्ष्णि भक्त मंडल की ओर से अन्नदान प्रकल्प के तहत मथुरा के रमणरेती महावन स्थित उदासीन कार्ष्णि आश्रम के लिए 190 कट्टे गेहूं भिजवाए गए हैं।
भक्त मंडल के संयोजक सुरेशचंद सिंहल और चंद्रशेखर सर्राफ ने बताया कि मंडल से जुड़े भक्तों की ओर से हर साल परमपूज्य संत गुरु शरणानंद महाराज द्वारा संचालित आश्रम के लिए अन्नदान प्रकल्प के तहत अनाज भेजा जाता है। यह अन्न आश्रम में आने वाले संतों, श्रद्धालुओं के भंडारे और गौ सेवा के निमित्त उपयोग में लिया जाता है।
गौरतलब है कि आश्रम में रोजाना करीब 300 संतो, 3000 गौधन, रमण बिहारी के दर्शनों को आने वाले करीब 2000 श्रद्धालुओं के भोजन भंडारे की व्यवस्था होती है। जिसके लिए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कृष्ण भक्तों द्वारा ठाकुर जी की प्रेरणा से की जाती है।
इस मौके पर सुरेशचंद्र सिंहल, पप्पी सर्राफ, मोहन कपूरान, ईश्वर अरौदा, अनिल थानाडांग, रंजन, मुन्ना अरौदा, भूरा, अनिल रुदावल आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.