ऑफिस शिफ्टिंग के खिलाफ हड़ताल:वकीलों के विरोध के बीच एसडीएम और तहसील कार्यालय की नई बिल्डिंग का लोकार्पण कल

बयाना7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

वकीलों के विरोध के बीच बयाना में एसडीएम और तहसील कार्यालय की नवनिर्मित नई बिल्डिंग का रविवार को लोकार्पण समारोह होगा। पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव रविवार दोपहर 12 बजे नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।

बता दें कि एसडीएम और तहसील कार्यालयों को शहर से बाहर 6 किलोमीटर दूर हरनगर गांव की सीमा में शिफ्ट किए जाने को लेकर बार एसोसिएशन से जुड़े वकील पिछले 3 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पीडब्लूडी की ओर से करीब सवा दो करोड़ की लागत से एसडीएम और तहसील कार्यालय का तीन मंजिला सुविधायुक्त भवन बनाया गया है। उद्घाटन के बाद दोनों दफ्तरों को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किए जाएगा।

उधर, एसडीएम और तहसील कार्यालय को नए भवन में शिफ्ट किए जाने को लेकर शनिवार को तीसरे दिन भी वकीलों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।

वकीलों ने पेन डाउन स्ट्राइक करते हुए दिनभर कचहरी परिसर में धरना दिया। वकीलों के कार्य बहिष्कार से दूसरे दिन भी न्यायालयों में मुकदमों की सुनवाई नहीं हो सकी।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चौबसिंह सूपा ने बताया कि समाधान नहीं होने तक एसडीएम और तहसील कार्यालय की शिफ्टिंग के विरोध में आगे भी लगातार उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मुख्य न्यायालय परिसर से नई बिल्डिंग की दूरी अधिक होने से एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन राजस्व मामलों में पैरवी के लिए जाने में कई व्यावहारिक दिक्कतें आएंगी। पक्षकारों पर भी अनावश्यक आर्थिक भार पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि लोकार्पण करते समय पीडब्ल्यूडी मंत्री को भी वकीलों और आमजन की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि जन समस्याओं के समाधान के लिए आमजन की पहुंच भी एसडीएम कार्यालय से अब दूर हो जाएगी। नई बिल्डिंग तक आने-जाने के लिए फिलहाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट के भी कोई साधन नहीं है।

इस दौरान बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष उमेश शर्मा, झम्मनलाल वर्मा, अजीत सिंह गुर्जर, भोजेंद्र तिवारी, राजेश चौधरी, धीरज चौधरी, संजय शर्मा, जुगल सिंह, भूदेव शर्मा, कपिल उपाध्याय, सुंदर शर्मा, हाकिम सिंह कुशवाह, लोकेश कौशिक अनुज कुमार आदि कई वकील मौजूद रहे।

एसडीएम कार्यालय का नया भवन
एसडीएम कार्यालय का नया भवन

नई बिल्डिंग का रविवार दोपहर 12 बजे पीडब्ल्यूडी मंत्री लोकार्पण करेंगे। अपनी मांग को लेकर वकीलों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिला है। इस मामले में डीएम साहब से प्राप्त दिशा निर्देशो की पालना में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

--अमित कुमार शर्मा, तहसीलदार, बयाना