बयाना कस्बा सहित उपखंड क्षेत्र में इन दिनों टेंपरेचर का टॉर्चर बना हुआ है। सुबह से ही सूर्य भगवान अपने रौद्र रूप में नजर आ रहे हैं। आग उगल रही भीषण गर्मी में सुबह से लेकर देर शाम तक लू के थपेड़े लोगों को बेहाल कर रहे हैं।
48 डिग्री तक पहुंचा तापमान
दिन का अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया है। तेज गर्मी से शहर की सड़कें दोपहर के समय सूनी नजर आ रही है। गर्मी के तीखे तेवरों से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए लोग शीतल पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं।
48 घंटे कोई राहत नहीं
मौसम एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिलहाल अगले 48 घंटे तक भीषण गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। तेज गर्मी की वजह से मौसमी बीमारियां भी चरम पर पहुंच गई है। गर्मी से फल सब्जियां भी झुलसने लगी है। इंसानों के साथ-साथ पशु पक्षियों काफी गर्मी में हाल-बेहाल बना हुआ है।
अघोषित बिजली कटौती
भीषण गर्मी में खपत बढ़ने से अघोषित बिजली कटौती भी जमकर हो रही है। इससे ग्रामीण अंचलों में पेयजल संकट भी गहराने लगा है। इन दिनों शादी विवाहों का दौर भी चल रहा है। गर्मी से शादी कार्यक्रमों में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.