थाना क्षेत्र के गांव बरखेड़ा में ईंट भट्टे के लिए खदान से मिट्टी लेने पर हुए विवाद में नदबई थाना क्षेत्र के छत्तरपुर निवासी ट्रैक्टर चालक विशंभर जाट में गोली मारने का मामला सामने आया है। घटना के बाद मौके पर गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
गोली लगने से घायल हुए ट्रैक्टर चालक को भरतपुर आरबीएम अस्पताल मे भर्ती कराया है। पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर बरखेड़ा निवासी एक व्यक्ति को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू की है। थानाधिकारी पूरनसिंह मीणा ने बताया कि नदबई थाना क्षेत्र के गांव छत्तरपुर निवासी विशम्भर पुत्र श्यामलाल जाट का नदबई के पास कबई गांव मे ईंट का भट्टा है।
इसके लिए वह ट्रैक्टर-ट्राली लेकर बरखेड़ा गांव में मिट्टी लेने आता है। शनिवार दोपहर बाद मिट्टी ले जाने को लेकर विशम्भर का बरखेड़ा गांव निवासी वकील से विवाद हो गया। विवाद में वकील ने विशम्भर पर गोली चला दी। पैर में छर्रे लगने से विशम्भर घायल हो गया। एसएचओ ने बताया कि घायल के पर्चा बयान लेने के लिए एएसआई गोपाल मीणा को भरतपुर आरबीएम हॉस्पिटल भेजा है। पर्चा बयान पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.