RAS मनीषा ने दिया कुप्रथाओं को छोड़ने का मैसेज:दादी के निधन के बाद नहीं किया मृत्युभोज, 51 हजार रुपए स्कूल को दिए

भुसावर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भुसावर के गांव सलेमपुर खुर्द निवासी एवं गांव की पहली आरएएस बनी मनीषा मीणा और उनके परिजनों ने समाज को एक संदेश देते हुए मृत्यु भोज जैसी कुप्रथा को बंद करने की अपील की है। मनीषा मीणा ने दादी की मौत के बाद मृत्यु भाेज ना करते हुए 51 हजार रुपए विद्यालय विकास के लिए संस्था प्रधान को सौंपे। उन्होंने कहा कि मृत्यु भोज जैसी कुप्रथा को बंद करने की आवश्यकता है।

गांव सलेमपुर खुर्द निवासी रवि कुमार मीणा ने बताया कि नई मिसाल कायम करते हुए समाज में बदलाव का नया संदेश दिया। मनीषा मीणा की दादी का निधन 19 अक्टूबर को हो गया था।

राजकीय परशुराम उच्च माध्यमिक विद्यालय सलेमपुर खुर्द के प्राचार्य मदनलाल मीणा ने बताया कि 51 हजार रुपए से स्कूल में विकास कार्य करवाएं जाएंगे। ताकि बच्चों को अधिक सुविधाएं मिल सके। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी भुसावर हेमराज गुर्जर, विजेंद्र आर जे एस, रेखा मीना आर ए एस, दीपा यादव तहसीलदार एवं अन्य परिवारजन ग्रामीण उपस्थित रहे।।