डीग में बारिश बनी आफत:किसानों की फसल हुई चौपट, सरकार से मुआवजे की मांग

डीग8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

डीग में लगातार बारिश का दौर जारी है। जिससे लोगों का दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं लगातार बारिश के कारण किसानों की मुश्किलें बढ़ रही है। यह समय रवि की फसल बुआई का समय है और ऐसे में किसान अपने खेतों में गेहूं , चना और सरसों की बुआई करते हैं, लेकिन लगातार बरसात होने से खेतों में पानी भर गया है। जिसके कारण अब रवि की फसल में लगभग एक महीने की देरी का अनुमान है।

वहीं किसानों की माने तो इस समय की बारिश से सरसों की बुआई का समय निकल चुका है और गेहूं की फसल में भी काफी देर हो जाएगी। वहीं सितंबर माह में भी इसी तरह दो सप्ताह तक हुई लगातार बारिश से पहले ही बाजरे की फसल व पशुओं का चारा नष्ट हो चुका है और अब भी किसानों की उम्मीदों पर आफत बरस रही है। इधर क्षेत्र के किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फसल खराबे और नुकसान की भरपाई के लिए राहत प्रदान करने की मांग की है।