डीग दौरे पर बीजेपी जिलाध्यक्ष:शोक संतप्त परिवार से मिलकर दी सांत्वना, अधिशाषी अभियंता के ऑन ड्यूटी हो गया था निधन

डीग7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह शनिवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ डीग दौरे पर रहे। इस दौरान डॉ. शैलेश सिंह क्षेत्र के गांव अऊ पहुंचे, जहां एक शोक सभा में शामिल हुए। आपको बता दें कि बिजली विभाग जयपुर में कार्यरत अधिशाषी अभियंता हरीश चंद्र वर्मा का विगत एक सप्ताह पूर्व ऑन ड्यूटी निधन हो गया था। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शोक संतप्त परिवार से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने हरीश चंद्र के पिता सेवानिवृत्त अध्यापक सोहनलाल महोलिया और शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। वहीं मृतक हरीश चंद्र वर्मा की आत्म शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते पुष्पांजलि अर्पित की। हरीश चंद्र वर्मा के दो पुत्र हैं जो अध्यनरत हैं। वहीं पत्नि गृहणी हैं। इस मौके पर गांव के पूर्व सरपंच बल्लो पंडित और ग्रामीण मौजूद रहे।