पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जिले में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ता देख कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने धौलपुर नगरपरिषद, बाड़ी और राजाखेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में 19 अप्रैल तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू घोषित कर दिया है। तीनों नगरीय निकायों में दुकानदारों को 8 बजे तक दुकानों को बंद कर 9 बजे तक घरों के अंदर होना होगा। जिले में गुरुवार को 20 नए केस मिले। अब 104 एक्टिव केस हैं। कलेक्टर जायसवाल ने बताया रात्रिकालीन कर्फ्यू आवश्यक सेवाओं पर लागू नहीं होगा।
निरन्तर मिल रहे पॉजिटिव रोगियों को देखते हुए सभी संस्थानों एवं संगठनों द्वारा कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना की जाएगी। रेस्टोरेंट में रात्रिकालीन कर्फ्यू की पालना की जाएगी, लेकिन रेस्टोरेंट से होम डिलेवरी पर यह लागू नहीं होगा। सिनेमा हॉल, थियेटर एवं ऐसे समान स्थान बंद रखे जाएंगे। स्वीमिंग पूल, जिम को खोलने की अनुमति नहीं होगी। आयोजनों में 100 से ज्यादा लोग नहीं जुट सकेंगे।
आप भी जानिए... नई गाइडलाइन में क्या रहेगा बंद और किसे मिलेगी छूट
नगरीय क्षेत्रों के व्यक्ति अपने आवास से बाहर आवागमन नहीं करेंगे। समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान, रेस्टोरेंट, होटल, खोमचे, खाने-पीने इत्यादि की वस्तु रखने वाले ठेले, मांस विक्रय केन्द्र, दुकानें एवं फेरी वाले (चिकित्सकीय सेवाओं को छोड़कर) रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे। इसके लिए समस्त व्यवसायी रात 8 बजे तक अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान बन्द कर रात 9 बजे तक अपने निवास पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। ऐसी फैक्ट्रियां जिनमें निरन्तर उत्पादन हो रहा हो तथा जिनमें रात्रि कालीन शिफ्ट चालू हो, आईटी कम्पनियां, मेडिकल की दुकान, अनिवार्य एवं आपातकालीन सेवाओं से सम्बन्धित कार्यस्थल प्रतिबंध से दूर रहेंगे।
यूजी एवं पीजी की नियमित कक्षाएं बंद रहेंगी
कक्षा 1 से 9 तक नियमित कक्षा गतिविधियां इस अवधि के दौरान बन्द रहेगी। कॉलेज की अन्तिम वर्ष की कक्षा के अलावा शेष सभी यूजी एवं पीजी की नियमित कक्षा गतिविधियां बन्द रहेगी, किन्तु प्रायोगिक कक्षा के लिए विद्यार्थी लिखित अनुमति पश्चात जा सकेंगे। शिक्षण संस्थान प्रधान एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किसी विद्यालय कॉलेज को कोविड केस मिलने पर बंद होंगे।
कोरोना की दूसरी लहर को मिलकर हराएं, अफवाह से बचें
कलेक्टर ने बताया कि देश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। नीति आयोग के द्वारा इस पर चिंता जताते हुये कहा कि आने वाले चार हफ्ते काफी जोखिम भरे हैं। उन्होंने कहा कि मिलजुलकर ही कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाया जा सकता है। जिस तरह जिले की जनता ने कोरोना की पहली लहर को हराया था उसी तरह दूसरी लहर को भी मिलकर हराना होगा। सभी लोगों को अब ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए।
पॉजिटिव- आज मार्केटिंग अथवा मीडिया से संबंधित कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है, जो आपकी आर्थिक स्थिति के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। किसी भी फोन कॉल को नजरअंदाज ना करें। आपके अधिकतर काम सहज और आरामद...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.