सैपऊ थाना क्षेत्र के सहरौली गांव में जमीनी विवाद को लेकर गुरुवार रात दो भाइयों में मारपीट हो गई। बीच-बचाव करने गए चचेरे भाई का उनसे झगड़ा हो गया। सगे भाईयों ने लाठी-डंडों से हमला बोल चचेरे भाईयों को घायल कर दिया। ग्रामीणों की मदद से दोनों चचेरे भाईयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनाक्रम के मुताबिक, कन्हैया व कलाधर संगे भाई है। दोनों भाईयों में 8 बिस्वा खेत को बेचने की बात को लेकर गुरुवार रात झगड़ा हो गया। बीच-बचाव करने के लिए चचेरे भाई नरेश और मलखान पहुंच गए। जिन्होंने समझाइस कर मामले को शांत करवाने का प्रयास किया। लेकिन, मामले ने तूल पकड़ लिए।
दोनों संगे भाई कन्हैया व कलाधर अपने आपसी झगड़े को भूल गए और चचेरे भाई नरेश व मलखान से उलझ गए। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। कन्हैया लाल व कलाधर ने लाठी-डंडों से बीच-बचाव करने आए चचेरे भाईयों पर हमला बोल दिया। गंभीर चोटिल होने पर परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहां उनका इलाज चल रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.