धौलपुर व सैंपऊ ब्लॉक क्षेत्र में बुधवार को निदेशालय माध्यमिक व शिक्षा राजस्थान बीकानेर के सहायक निदेशक डॉ. योगेंद्र सिंह नरुका ने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया तथा शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निदेशालय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के सहायक निदेशक ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराणा प्रताप धौलपुर व सैपऊ ब्लॉक के कैंथरी, रजोरकला, पुरैनी सहित उच्च माध्यमिक व माध्यमिक विद्यालयों सहित दर्जनों भर विद्यालयों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आओ घर से सीखें व स्माइल कार्यक्रम, शिक्षा वाणी व अन्य सहित बोर्ड परीक्षा के लिए किए गए सत्रांक के ऑनलाइन कार्य के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सियाराम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही स्माईल प्रोग्राम की मॉनिटरिंग एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु सहायक निदेशक नरुका को जिले के प्रभारी नियुक्त किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.