पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उपखंड मुख्यालय के निवासियों को सुबह भ्रमण को फुटपाथ मिलने वाला है जिससे ग्रामीण निश्चित होकर भ्रमण का आनंद ले सकेंगे। इससे ग्रामीण वाहन को भी सुविधा मिलेगी। ग्राम पंचायत तिमासिया सरपंच एवं रिटायर्ड एडिशन कमिश्नर वाणिज्य कर विभाग मुरारी लाल गर्ग के अथक प्रयासों से राष्ट्रीय स्वच्छ भारत मिशन के तहत राजस्थान सरकार में पैरवी कर 30 लाख की राशि स्वीकृत कराकर सानिवि के माध्यम से 2 किमी लम्बाई में सडक का चौडाई करण कराया जा रहा है। जिसके तहत ग्राम पंचायत तिमासिया में विकास के नए आयाम स्थापित होने का श्री गणेश है।
सरपंच प्रतिनिधि सुरेशचंद गोयल ने बताया कि राज्य सरकार ने बसेड़ी के तिमासिया पंचायत के लोगो की समस्या को गंभीरता से लेते हुए भारद्वाज मार्किट से लेकर चच्चू कॉलोनी तक 1320 मीटर लम्बी एवं 4 मीटर चौडाई में इंटरलॉकिंग खरंजे का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका सानिवि ने निर्माण शुरू कर दिया है। गोयल ने बताया कि सडक का चौडाई करण के लिए सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत 30 लाख की राशि आवंटित की है जिससे सडक के दोनो तरफ करीब 2 किमी तक सडक का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है।
सडक के चौडाई करण होने से बसेड़ी के लोगो को सुबह घूमने में सहूलियत मिलेगी, वही जलभराव की समस्या से मुक्ति मिलने के साथ आवागमन सुगम होगा। गुरुवार को सरपंच प्रतिनिधि ने निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता की परख की। वहीं कस्बावासियों से समझाइश करते हुए सडक से अतिक्रमण हटाने की अपील की। गौरतलब है कि बसेड़ी में भारद्वाज मार्केट से चच्ची काँलौनी तक फुटपाथ के अभाव में लोगों को जलभराव की समस्या से सामना करना पड रहा था, वही माँर्निंग वाँक में लोगों को तकलीफ उठानी पड़ती थी। सडक का सौन्दर्यीकरण होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
पॉजिटिव- आज आप बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपने काम संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। सभी का सहयोग रहेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए सुकून दायक रहेगा। न...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.