अस्थाई दुकान को लेकर पति-पत्नी और साली को पीटा:कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से लैस होकर आए थे हमलावर, लहूलुहान होकर जमीन पर गिरे तो भागे

धौलपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
अस्थाई दुकान रखने को लेकर पति, पत्नी और साली की कुल्हाड़ी व लाठी-डंडो से पीटा। - Dainik Bhaskar
अस्थाई दुकान रखने को लेकर पति, पत्नी और साली की कुल्हाड़ी व लाठी-डंडो से पीटा।

घर के बाहर अस्थाई दुकान रखकर सामान बेचना पति, पत्नी और साली को भारी पड़ गया। अस्थाई दुकान से नाराज मोहल्ले के लोगों ने दोनों महिलाओं सहित तीनों की कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल तीनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है।

हमले में घायल हुए युवक राजेंद्र (37) पुत्र रमेश ने बताया कि वह कोतवाली इलाके के सागरपाड़ा मोहल्ले में उसने परचून की दुकान के लिए अस्थाई खोखा रख लिया। दुकान पर वह अपनी पत्नी और साली के साथ सामान बेचने लगा। जिसको लेकर पड़ोस में रहने वाले लोकेश और पवन ने कई बार अस्थाई दुकान को लेकर झगड़ा किया। शनिवार को वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल से वापस घर लौटा था। घर लौटने के बाद जैसे ही उसने अपनी दुकान खोली तभी आरोपी लोकेश और पवन कुल्हाड़ी व लाठी-डंडे लेकर उसकी दुकान पर पहुंच गए।

जहां आरोपियों ने उसके सिर में कुल्हाड़ी दे मारी। पति की पिटाई को देखने पर मौजूद पत्नी मीना और साली सपना ने राजेंद्र को बचाने की कोशिश की। आरोपियों ने लाठी-डंडों से उनके साथ भी मारपीट की। लहूलुहान हालत में तीनों को जमीन पर पड़े देखकर हमलावर फरार हो गए। तीनों घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

मामले को लेकर कोतवाली थानाप्रभारी आध्यात्म गौतम ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से रात को कोई सूचना नहीं मिली थी। सुबह सूचना मिलने पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।