भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तर पर 16 मार्च को होने वाले हल्ला बोल जनाक्रोश आंदोलन की तैयारी को लेकर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा के मुख्य अतिथि एवं जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई । बैठक में मंच व्यवस्था, बैनर व्यवस्था, जल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था ,सजावट व्यवस्था ,मीडिया व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, रेखांकन व्यवस्था ,शौचालय व्यवस्था, रथ सजावट व्यवस्था ,सोशल मीडिया व्यवस्था आदि पर चर्चा की एवं सभी कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई।
प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 16 मार्च को भरतपुर में एक बड़ा हल्ला बोल जनाक्रोश आंदोलन होने जा रहा है। इस आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को भागीदारी निभाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है। जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहां की भरतपुर में 16 मार्च को एक बड़ा हल्ला बोल जन आक्रोश आंदोलन होगा। इसके लिए सभी जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को टोलियां बनाकर सभी बस्तियों में जाकर हल्ला बोल कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करना है। जिससे अधिक से अधिक संख्या में हल्ला बोल जनाक्रोश आंदोलन में लोगों की सहभागिता हो सके।
बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी तिवारी ,सत्येंद्र गोयल, जिला उपाध्यक्ष अभय वीर सिंह सोलंकी ,जगदीशअजान ,जिला महामंत्री भगवान दास शर्मा, बृजेश अग्रवाल ,जिला मंत्री प्रेमपाल सिंह, इंजीनियर कालीचरण धनगर, पूर्व प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा अरविंद पाल सिंह , जिला प्रवक्ता नरेश सेन , किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहन रारह, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष दुर्गेश बुटोलिया ,एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष तेजवीर मीणा, पूर्व जिला महामंत्री मनोज भारद्वाज ,उदय सिंह, देवेंद्र चामड़, जिला सोशल मीडिया संयोजक आशीष खंडेलवाल ,अनिल गोयल, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंघल, उमाशंकर शर्मा, हम्मीर जघीना आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.