लूट की घटना:मारपीट कर नगदी छीनने का कराया मामला दर्ज

वैर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मैनाबास निवासी एक जने ने मारपीट कर 30 हजार रूपए छीनने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाना वैर में इस्तगासा के माध्यम से मामला दर्ज कराया है। मैनाबास निवासी प्रमेश पुत्र सोहनलाल माली ने मामला दर्ज कराया है कि 2 जुलाई को दोपहर करीब साढे 12 बजे मोटरसाइकिल से बंध बरेठा से मछली पालन के कार्य के 30 हजार रुपए लेकर अपने घर मेना बास वैर आ रहा था।

जहां भुसावर गेट के पास पहुंचा तो रास्ते में नैहना गोपाल पप्पू लालचंद वगैराह खड़े मिले। जिन्होंने उसे रास्ते में रोक लिया और मोटरसाइकिल से खींचकर उसके साथ मारपीट कर दी तथा कमीज के सामने की जेब मे रखे 30 हजार रुपए जबरन पप्पू ने छीन लिये। विरोध करने पर मारपीट की गई । शोर शराबा करने पर अन्य लोगों ने उसे बचाया।