कार्रवाई होना तय:मेयर के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले सफाईकर्मी सस्पेंड होंगे

भरतपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

ड्यूटी पर आने के बावजूद काम नहीं करने वाले सफाई कर्मचारियों पर कार्रवाई होना तय है। महापौर अभिजीत कुमार ने मंगलवार को फाइल आयुक्त के पास भेजी है। निरीक्षण के दौरान इनमें से मौके पर उन्हें केवल 5 कर्मी ही काम करते हुए मिले।

गैर हाजिर कर्मचारियों को सस्पेंड करने और पूरे मामले की जांच एईएन (पर्यावरण) से कराने को लिखा गया है। निगम प्रशासन के अनुसार इन कर्मचारियों का वेतन काटने जैसी कार्रवाई भी की जा सकती है। दूसरी ओर निगम के बाहर हुए हंगामे पर भी सफाई कर्मी और जमादार को तलब किया गया।