पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
गुरुवार की सुबह सेना भर्ती का इंतजार कर रहे हजारों युवाओं ने गुरुवार को रैली निकाली। बिना किसी बैनर और स्वस्फूर्त निकली यह रैली भी सेना की दौड़ की तरह अनुशासित थी। युवा इंडियन आर्मी जिंदाबाद, भारत माता की जय और वंदेमातरम के गगनभेदी नारों के साथ भर्ती किए जाने मांग कर रहे थे। रैली लोहागढ़ स्टेडियम से प्रारंभ हुई, जो कुम्हेर गेट, कोतवाली, लक्ष्मण मंदिर, चौबुर्जा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। बाद में प्रतीकात्मक धरना दिया। इस मौके पर बृज विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश भातरा ने कहा कि कई साल से सेना भर्ती नहीं हुई है।
सेना भर्ती जो इस साल 13 अप्रैल से होनी थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है। अन्य भर्तियां भी नहीं निकाली जा रही हैं। गहलोत सरकार संभाग के युवाओं के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। बेरोजगारों को भत्ता नहीं दिया जा रहा है। लोहागढ़ स्टेडियम में पीने के पानी, लाइट, बाथरूम की व्यवस्था नहीं है।
ट्रैक पर गड्ढे हैं, जिससे सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को परेशानी होती है। बाद में एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें 10 दिन में सेना भर्ती तिथि घोषित करवाने तथा लोहागढ़ स्टेडियम की व्यवस्थाओं को सुधरवाने की मांग की है। अन्यथा एक मार्च को धरना दिया जाएगा। इस मौके पर दीपक सिंह, अनिल कुमार, लोकेश पाराशर, अंकित, कालू, विशन सिंह, पुष्पेंद्र गुर्जर, अजयसिंह, पुष्पेंद्र शेखपुर आदि ने भी विचार रखे।
रोजगार नहीं मिलने पर भी जताया रोष
धरने के दौरान युवाओं ने पिछले कई सालों से प्राइवेट सेक्टर में रोजगार उपलब्ध नहीं होने पर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि युवाओं के सामने आर्थिक संकट की स्थिति है।
2020 में कोरोना के कारण अटकी भर्ती
भरतपुर के युवा मजबूत कद काठी और जोशीले हैं। इसलिए भरतपुर में सेना हर साल भर्ती के लिए शिविर लगाती है। सेना भर्ती को लेकर युवाओं में जोश भी जबरदस्त रहता आया है। लास्ट भर्ती दौड़ 18 से 31 जुलाई 2018 में हुई थी, जिसमें 350 पदों के लिए 33 हजार 885 युवाओं ने दौड़ लगाई थी। इसके अलावा उससे पिछले साल 26 अक्टूबर से 5 नवंबर 2017 को सेना भर्ती रैली हुई थी, जिसमें करीब 30 हजार युवाओं ने दौड़ लगाई और 4557 पास हुए। इनमें मेजरमेंट में 3411 अभ्यर्थी ही पास हो पाए थे। भर्ती सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक ट्रेडमैन पद के लिए हुई थी।
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.