भरतपुर में रविवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में 24 साल के युवक की मौत हो गई। युवक की 1 महीने पहले ही सगाई हुई थी। नवंबर में शादी होनी थी। वह अपनी बहन से मिलने भरतपुर जा रहा था। इसी दौरान मिनी ट्रक पलटने से उसकी मौत हो गई। घटना सेवर इलाके थाने के बासी गांव की है। राकेश जयपुर की एक जूस कंपनी में काम करता है। वह मथुरा जिले के मगोर्रा गांव का रहने वाला था। रविवार देर रात कंपनी की गाड़ी में बैठ कर अपनी बहन से मिलने भरतपुर आ रहा था राकेश की बहन भरतपुर रेलवे में नौकरी करती है। राकेश के साथ उसकी कंपनी का एक ड्राइवर भी था। दोनों भरतपुर की तरफ आ रहे थे। तभी बासी गांव के पास कोई अज्ञात वाहन उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर फरार हो गया। इस हादसे में जूस से भरी मिनी ट्रक अन कंट्रोल होकर पलट गई। इस हादसे में आग लग गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने राकेश को बाहर निकाला। इस बीच मिनी ट्रक में अचानक आग भी लग गई। राकेश को आरबीएम अस्पताल ले गए। यहां उसकी मौत हो गई।
नवंबर में होनी थी शादी
मृतक राकेश जयपुर में काम करता था। जूस से भरी ट्रक आगरा की तरफ जा रही थी। उसकी बहन भरतपुर में रेलेवे में नौकरी करती है। कुछ दिनों पहले राकेश के जीजा का निधन हो गया उनकी जगह राकेश की बहन की नौकरी लगी। वह शहर के रेलवे स्टेशन के पास ही रहती है। इस पर उसने सोचा कि कंपनी की गाड़ी में बैठकर वह भरतपुर तक चला जाएगा। लेकिन, इससे पहले हुए हादसे में उसकी मौत हो गई। राकेशं की नवंबर में शादी होनी थी। कानपुर में उसका रिश्ता तय हुआ था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.