पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
आदिबद्री पर्वतीय क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के विरोध में ग्राम पंचायत पंसोपा में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को 33वें दिन भी जारी रहा। अवैध खनन के विरोध में धरनास्थल पर चल रही भागवत कथा में साध्वी गौरी ने कृष्ण लीला के प्रसंग में बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं में यह संपूर्ण आदिबद्री क्षेत्र जहां प्रशासन के अनैतिक रवैये के विरुद्ध धरना दिया जा रहा है, यह उनकी अन्तरंग लीलाओं का प्रमुख स्थान रहा है। इस आदिबद्री पर्वत के भूभाग का गर्ग संहिता ब्रज भक्ति विलास श्रीमद्भागवत बाराह पुराण अथवा वेदों में भी विस्तृत वर्णन मिलता है।
यहां नर नारायण पर्वत, त्रिकूट पर्वत, गंधमादन पर्वत, मैनाक पर्वत, अलख नंदा, गंगोत्री यमुनोत्री, हरिद्वार हरि की पौड़ी के साथ साथ सैकड़ों पवित्र स्थल हैं जिनके प्रति करोड़ों लोगों की आस्था है। लेकिन बड़े दुख की बात है कि बड़ी निर्ममता से इन दिव्य लीला स्थलों का विनाश खनन माफियाओं की ओर से किया जा रहा है।
आक्रोश, सरकार का काम संत कर रहे
मान मंदिर अध्यक्ष राधाकांत शास्त्री ने कहा कि जो कार्य साधु संत कर रहे हैं, वह कार्य मूलतः प्रशासन का है, लेकिन खेद का विषय अब शासन की लापरवाही के चलते खुद ग्रामीणों व साधु संतों को सुरक्षित जीवन व पर्यावरण हेतु सड़कों पर आना पड़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रामीणों व संत समाज के द्वारा अभी तक कोई भी असंवैधानिक कार्य नहीं किया गया है।
किसी गंभीर विषय को लेकर प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षित करना उनका मौलिक अधिकार है जो भारतीय संविधान उन्हें देता है। किसान संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि कल की किसान पंचायत की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। ग्रामीण किसान व वरिष्ठ किसान नेता उपस्थित होकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।
रोज होती हैं दुर्घटनाएं
ग्रामीणों व साधु संतों ने ककराला-रसूलपुर, कैथवाड़ा-डीग, ककराला-डीग मार्ग से खनन सामग्री को ले जाने वाले भारी वाहनों को नहीं जाने दिया। पंसोपा सरपंच सुल्तान सिंह ने कहा कि जो रास्ते आम जनता के लिए बने थे उन पर खनन पत्थरों का परिवहन करने वाले भारी वाहन दौड़ते हैं जिससे लोग दहशत में है। आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर आदिबद्री महंत शिवराम दास, साध्वी मधुबनी, सरपंच सुल्तान सिंह, सरपंच विजयसिंह, सरपंच जलाल, मुकेश शर्मा, देवीराम, राजेन्द्र, सूरजमल, एडवोकेट कुलदीप बैंसला, गोपाल दास, कृष्ण दास बाबा, ब्रजकिशोर बाबा, कृष्ण चैतन्य बाबा आदि मौजूद थे।
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.