इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स में किताबी ज्ञान के साथ-साथ क्रिएटिविटी बढ़ाने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने ‘स्टूडेंट लर्निंग असेसमेंट शुरू किया है। ताकि स्टूडेंट्स समय के साथ होने वाले बदलाव के साथ चीजों को सीखते हुए कमियों को दूर कर सकें। इस ऑनलाइन असेसमेंट को एआईसीटीई ने परख नाम दिया है। स्टूडेंट्स तय समय बाद खुद ऑनलाइन परीक्षा से अपनी परख कर सकेंगे।
स्टूडेंट्स के लिए डेढ़ लाख सवालों को प्रश्न बैंक तैयार किया गया है। एआईसीटीई ने सभी इंजीनियरिंग, एमबीए और एमसीए संस्थानों को परख पोर्टल parakh.aicte-india.org पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण करने के लिए कहा है। एआईसीटीई के मुताबिक परख का मकसद छात्रों को उनकी पढ़ाई और ज्ञान से संबंधित आत्ममंथन करवाना है।
इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को पता लग सकेगा कि कहां पर कमी और किस विषय में सुधार की जरूरत है। इसमें इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और एमसीए के सभी मान्यता प्राप्त कॉलेजों के छात्र शामिल हो सकते हैं। एआईसीटीई की वेबसाइट पर पोर्टल भी है। यहां पर छात्रों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.