भरतपुर के कलेक्ट्रेट पर विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। विश्व हिन्दू परिषद की मांग है करौली, जोधपुर जिस तरह दंगे हुए हैं। उनके आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए। जब भी कोई त्योहार आता है तो योजनाबद्ध तरीके से उसे रोकने की कोशिश की जाती है। बाद में पुलिस भी उल्टा आरोपी पक्ष की बजाए दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लेती है।
विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि प्रदेश के कई इलाकों में देखा जा रहा है की एक पक्ष द्वारा योजनाबद्ध तरीके से दूसरे पक्ष पर आक्रमण किए जा रहे हैं। यहां तक कि हत्या की जा रही हैं। भरतपुर में भी पिछले दिनों ऐसी ही घटना हुई जबकि भरतपुर सामान्य शहर माना जाता है और वहां पर भी इस तरह की घटना होना चिंता का विषय है। इस तरह की घटनाएं देखकर लगता है की गहलोत सरकार इस तरह की घटनाओं को खुद करवा रही है। इसलिए विश्व हिन्दू परिषद यही मांग करता है की इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो, नहीं तो विश्व हिन्दू परिषद ऐसी घटनाओं को लेकर खुद से संज्ञान लेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.