16 मार्च को BJP करेगी कलेक्ट्रेट का घेराव:भीड़ जुटाने स्टूडेंट का ले रहे सहारा, कांग्रेस के खिलाफ होगा आंदोलन

भरतपुर11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
कोचिंग सेंटरों में नारेबाजी करवाते बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता।

भारतीय जनता पार्टी 16 मार्च को भरतपुर कलेक्ट्रेट का घेराव करने जा रही है। बीजेपी के पदाधिकारी इस आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को इकट्ठा करने में लगी हुई है, वहीं बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कोचिंग में जाकर स्टूडेंट को इस आंदोलन में भाग लेने का आग्रह कर रहे हैं।

बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कोचिंग सेंटरों स्टूडेंट्स से कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी भी करवा रहे हैं। 16 मार्च को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, सहित प्रदेश के कई नेता कलेक्ट्रेट के घेराव में भाग लेंगे। जिसको लेकर भरतपुर बीजेपी प्रदेश के नेताओं के सामने अपनी ताकत दिखाना चाहती है।

इसलिए मंगलवार को बीजेपी की तरफ एक रथ भी रवाना किया गया है, जो जिले के ग्रामीण इलाकों में जाकर आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रचार करेगा। उसी को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कोचिंग सेंटरों के स्टूडेंट को भी इस आंदोलन का हिस्सा बनाना चाहते हैं।

इसलिए वह कोचिंग सेंटरों में जाकर कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करने में लगे हुए हैं। इतना ही नहीं कोचिंग सेंटरों में स्टूडेंट्स से बीजेपी के पक्ष में और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी भी करवा रहे हैं।