भरतपुर में मौसम का अचानक मिजाज बदल गया । दोपहर मे तेज धूप का एहसास होने के बाद अचानक तेज हवा चलने लगी। तेज हवा के बाद आसमान में बादल छा गए। कुछ देर में बारिश शुरू हो गई। बेमौसम बारिश से किसानों के चेहरे भी मुरझा गए।
उन्हें अपने खेतों में कटी पड़ी सरसों की फसल और गेहूं की फसल के खराब होने की चिंता सताने लगी। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की चेतावनी दी हुई थी। होली के बाद से सरसों काटना शुरू हो जाती है, वहीं गेहूं की फसल खेतों में तैयार खड़ी है।
कई किसान तो सरसों की फसल को काट चुके हैं, लेकिन कई इलाके ऐसे जहां सरसों की कटाई चल रही है या फिर कटी हुई फसल खेतों में पड़ी है। बेमौसम बारिश से किसान की फसल को काफी नुकसान हुआ है।
कुछ दिनों बाद गेहूं की फसल की कटाई भी शुरू हो जाती, लेकिन इस बारिश के बाद किसान के चेहरों पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी हैं। तेज हवा से खड़ी फसल के गिरने की संभावना बनी रहती है। वहीं अगर खेतों में पानी भर जाए तो फसल के गलने का भी डर लगा रहता है।
बारिश से किसानों को नुकसान का डर सता रहा है। हालांकि बारिश के बाद लोगों ने हल्की ठंड भी महसूस हुई। दोपहर 3 बजे तक कड़ाके की धूप निकलने के बाद अचानक मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.