लूट की वारदात:मुखर्जी नगर में युवती से मोबाइल छीन भागे दो बदमाश

भरतपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शहर की मुखर्जी नगर कॉलोनी से 13 जुलाई की रात करीब 8 बजे पैदल जा रही युवती के हाथ से बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल छीन ले गए। कोतवाली पुलिस के मुताबिक रचना राजपुरोहित घटना के वक्त मुखर्जी नगर के पार्क से घूमकर घर आ रही थी। डॉ. विवेक भारद्वाज के मकान के सामने से निकलते वक्त पीछे से एक बाइक पर आए दो बदमाश मोबाइल छीन भागे। उसने उनका पीछा करने का प्रयास भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए।