एजुकेशन:यूजी/पीजी के स्टूडेंट क्रमाेन्नत, 31 जुलाई तक जमा होगी फीस

भरतपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

एमएसजे और आरडी गर्ल्स कालेज सहित सभी सरकारी कालेजों में स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर पूर्वाध के स्टूडेंट क्रमोन्नत कर दिए गए हैं। फीस 31 तक जमा कराएं।

यूजी नोडल अधिकारी डाॅ. महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बी.ए. पार्ट द्वितीय में 1297, आनर्स में 17, बी.काॅम पार्ट द्वितीय में 143, बी.एससी. पार्ट द्वितीय बायोलॉजी में 178, मैथ्स में 244 तथा बी. ए. पार्ट तृतीय में 1285, आनर्स में 16, बी. काम पार्ट तृतीय में 154, बी.एससी. पार्ट तृतीय बायोलॉजी में 192 तथा मैथ्स में 295 को पूर्णतः अस्थायी क्रमोन्नत किये जाऐंगे।

पीजी नोडल अधिकारी डाॅ. अंजू तंवर ने बताया कि स्नातकोत्तर उत्तरार्ध कला संकाय में 327, विज्ञान संकाय में 197 तथा वाणिज्य संकाय में 122 विद्यार्थियों को अस्थाई क्रमोन्नत किया गया है। विद्यार्थी ई-मित्र पर फीस जमा कराएं। प्राचार्य डाॅ. विवेक शर्मा ने बताया कि स्नातक पार्ट द्वितीय, तृतीय तथा स्नातकोत्तर उत्तरार्ध के लिए प्रवेश नवीनीकरण आवेदन की अन्तिम तिथि 22 तथा ई-मित्र से 31 जुलाई तक शुल्क जमा करवाएं।

खबरें और भी हैं...