दैनिक भास्कर भीलवाड़ा संस्करण के 17वें स्थापना दिवस के मौके पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज कस्बे के पंचायत चौक में 51 सौ दीपकों की रोशनी के साथ स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित रोशनी के महापर्व पर स्वास्तिक चिन्ह के रूप में दीपक सजाकर पूरे पंचायत चौक को रोशन किया गया। दैनिक भास्कर के इस आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दियाl कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच पूजा चंद्रवाल, उपसरपंच प्रेम देवी मेवाड़ा, थाना प्रभारी उगमाराम, विजयवर्गीय महिला मंडल अध्यक्ष सुशीला विजय ने संकट मोचन हनुमान मंदिर पर दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत कीl मंच संचालन कमलेश सोनी ने कियाl
इस दौरान भास्कर संवाददाता श्याम विजय, अंकित तिवाड़ी, संजय धाकड़, मनोज गोधा, हितेंद्र सिंह राजौरा, नीता विजय, सुनील जोशी, वेद प्रकाश तिवाड़ी, मनोज टाक, कपिल विजय, घनश्याम सोनी, ओम मेड़तिया, नरेंद्र जैन, सुनील जैन, ललित चावला, मुकेश प्रजापति, रणजीत कानावत, अशोक विजय, यमुना शंकर प्रजापति, दीपक गोड़, नीरज लक्ष्यकार आदर्श सोनी, विट्ठल तिवारी, विनायक मालवीय, अभिषेक विजय, सुधीर कोतवाल, नरेश सोनी, कविता मेड़तिया, संतोष मेड़तिया के साथ ही सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहेl
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.