बिजौलिया पंचायत समिति सभागार में आज शनिवार दोपहर उपखण्ड क्षेत्र के ई-मित्र संचालकों की एक बैठक रखी गईl बैठक की अध्यक्षता करते हुए तहसीलदार सुबोध सिंह चारण ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना NFSA में वंचित रहे लोगों के दुबारा आवेदन करने के बारे में विस्तार से जानकारी दीl
चारण के अनुसार खाद्य सुरक्षा योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए ई-मित्र पोर्टल पर एक बार दोबारा से 13 मई मध्यरात्रि से 28 मई मध्यरात्रि तक पात्र व्यक्ति दोबारा अप्लाई कर सकते हैंl सरकार ने आम जन को राहत दी हैl अब फार्म पर किसी अधिकारी के साइन की भी जरूरत नहीं पड़ेगीl सम्बंधित श्रेणी का दस्तावेज ऑनलाइन जमा करवा सकते हैंl
वहीं चिरंजीवी योजना के तहत क्षेत्रवासी निशुल्क स्वास्थ्य लाभ के लिए 850 रूपए ई-मित्र के माध्यम से जमा करवाकर योजना का लाभ ले सकते हैंl वहीं बीपीएल और एपीएल श्रेणी के लोगों के लिए यह सेवा निशुल्क हैl
खाद्य सुरक्षा में कौन कर सकता है आवेदन
बीपीएल परिवार, अंत्योदय योजना के तहत आए एपीएल परिवार, वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने वाले, भूमिहीन किसान, नरेगा में 100 दिन काम करने वाले मजदूर, श्रमिक कार्ड वाले, घुमंतू परिवार के सदस्य और कोरोना से अगर किसी की मृत्यु हुई हो।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.