बिजौलिया में 26 अप्रैल की शाम पेट्रोलिंग के दौरान बिजौलिया पुलिस को देखकर भाग रही एम्बुलेंस गाड़ी का पीछा करके पुलिस ने 393 किलो अफीम डोडा,4 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद कर एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया थाl वहीं अंधेरे का फायदा उठाते हुए तस्कर जंगलों के रास्ते भाग गए थे। मामले का अनुसंधान माण्डलगढ़ पुलिस थाने के इंचार्ज सुरेश कुमार चौधरी द्वारा किया जा रहा हैl
नंबर प्लेट जयपुर की और चेचिस नंबर गुजरात का
जांच अधिकारी चौधरी के अनुसार पकड़ी गई इनोवा गाड़ी की नंबर प्लेट और चेचिस नंबर में डिफरेंस है। गाड़ी के जयपुर पासिंग नंबर RJ 14 UG 9033 जयपुर के और चेचिस नंबर गुजरात के हैं। पुलिस ने एक टीम गठित की है। गुजरात आरटीओ से भी सूचना मांगी गई है। वहीं चौधरी के अनुसार टेक्निकल एक्सपर्ट की मदद लेकर मामले में कड़ी से कड़ी जोड़ी जा रही है। पुलिस तस्करों को पकड़ने में हर एंगल से अनुसंधान कर रही है। मंडोल बांध के नजदीक जहां तस्करों की गाड़ी पकड़ी गई थी वहां का मौका मुआयना कर अनुसंधान किया जा रहा है।
इनोवा कार को एम्बुलेंस बनाकर की थी अफीम डोडा की तस्करी
बीती 26 अप्रैल को एम्बुलेंस में मोडिफाई की गई इनोवा कार में 2 तस्कर बैठे हुए थे। कस्बे के शक्करगढ़ चौराहे पर रूटीन चेक अप के लिये एसएचओ कैलाश चंद्र पुलिस के साथ पेट्रोलिंग पर थे। शुरुआत में पुलिस भी एम्बुलेंस देखकर इसे नॉर्मल मानने लगी। मगर पुलिस को देखकर तस्करों ने वाहन की स्पीड बढ़ा दी। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया तो तस्कर मंडोल बांध के निकट एम्बुलेंस खड़ी कर जंगल की तरफ भाग छुटे। वाहन से अफीम डोडा की बड़ी खेप के साथ 4 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद हुई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.