बिजौलिया में विजयवर्गीय समाज की ओर से रामचरण महाराज की 303वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज कस्बे के विजयवर्गीय मांगलिक भवन में स्वेछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 55 यूनिट रक्तदान हुआ। महात्मा गांधी ब्लड बैंक भीलवाड़ा की टीम के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच पूजा चंद्रवाल, अध्यक्ष प्रमेन्द्र विजय भाजपा नेत्री हर्षेन्द्रा कुमारी, पूर्व प्रधान नीता विजय, महिला मंडल अध्यक्ष सुशीला विजय, समाज सेवी रामप्रसाद मेड़तिया,शिव चंद्रवाल , वरिष्ठ उपाध्याक्ष बाल किशन विजय ने स्वामी रामचरण महाराज की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित करके की। ब्लड डोनेशन कैम्प में महिलाओं, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मंच संचालन अंकित विजय ने किया।
समाज के अध्यक्ष प्रमेन्द्र विजय ने बताया कि साल वर्ष स्वामी रामचरण महाराज की जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम किया जाता है। रक्तदान का कार्यक्रम दूसरी बार किया जा रहा है। कल 4 जनवरी को रामद्वारा में 303 दीपक के साथ आरती, शोभायात्रा एवं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतिभा सम्मान समारोह होगा।
इस दौरान विधायक गोपाल खंडेलवाल, पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ,उपप्रधान कैलाश धाकड़ संजय धाकड़ अंकित तिवारी , बिट्ठल तिवाड़ी,हितेंद्र राजोरा सुशीला सांखला,भगवान सिंह चौहान, भीलवाड़ा से हेमंत गर्ग,गोपाल विजयवर्गीय, बिजौलिया विजयवर्गीय समाज के अध्यक्ष प्रमेन्द्र विजयवर्गीय,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाल किशन विजय अशोक विजय, मुकेश मेड़तिया,युवा सह संयोजक मेवाड़ पंकज विजय रामबाबू विजय, कपिल, प्रकाश कृष्णगोपाल, अभिषेक , राजू, राधेश्याम, आर्यन , दिनेश,अभी तुषार ,राजेंद्र, , विजेश, प्रवीण, हिमांशु, विजयवर्गीय आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.