बिजौलिया के पास सड़क हादसे मे पैंथर की मौत:NAHI को हर आधे किलोमीटर में अंडरपास बनाने का दिया प्रपोजल, वीएफएमसी कोर्ट में दायर करेगी याचिका

बिजौलिया2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बिजौलिया से 16 किलोमीटर दूर मेनाल के पास नेशनल हाईवे 27 पर गुरुवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से एक पैंथर की मौत हो गई। जिसके बाद विभाग और NAHI के अधिकारियों ने साइट विजिट कर जंगली जीवों की सुरक्षा के लिए जरूरी उपायों की समीक्षा की। वहीं वन विभाग ने आए दिन होने वाले वन्य जीवों की सड़क पार करते समय दुर्घटना से बचाव के लिए यहां 10 किलोमीटर सड़क के हर आधे किलोमीटर में एक अंडर पास बनाने का प्रपोजल एनएचएआई को दिया है।

भीलवाडा डीएफओ वीर सिंह ने बताया कि अंडर पास का प्रपोजल पहले भी दिया गया है। इसके साथ ही सड़क के दोनों ओर चेनलिंग फेंसिंग, साइन बोर्ड सरीखे उपाय बताए गए हैं। यह काम NAHI द्वारा किया जाना है। यहां करीब 10 किलोमीटर एरिया में सघन वन क्षेत्र है, जहां जंगली जीवों के प्राकृतिक आवास बने हुए हैं। वहीं हाइवे ऑथोरिटी के पी.ड़ी. कौशिक के अनुसार यहां हर दो किलोमीटर पर एक अंडर पास का निर्माण शुरू किया जाएगा।

आपको बता दें कि गुरुवार को एक मादा पैंथर की राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क को पार करते समय किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई थी। बीते कुछ माह में यहां 2 पैंथर, भालू, लोमड़ी सहित अनेक जंगली जीवों की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है।

इनका ये कहना
लाडपुरा वन सुरक्षा प्रबंध समिति के अध्यक्ष और माण्डलगढ़ ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी का कहना है कि जब एनएचएआई द्वारा यहां सड़क निर्माण किया जा रहा था, तब वन विभाग ने यहां सड़क निर्माण की सशर्त एनओसी दी थी। हाइवे निर्माण के समय ही यहां अंडर पास बनाए जाने चाहिए थे। बीते 15 सालों से दर्जनों जंगली जीव सड़क दुर्घटना का शिकार हुए हैं। यहां कई बार अंडर पास बनाने के लिए पत्र लिखा गया है। मगर इस मामले में कोई प्रोग्रेस नहीं हुई है। इस बार हाई कोर्ट में याचिका लगाकर जंगली जीवों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने के प्रयास किए जाएंगेl

खबरें और भी हैं...