पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पूज्य सिंधी पंचायत विकास समिति एवं झूलेलाल युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान मेें गुरूवार को अमर शहीद हेमू कालाणी शहीदी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। समिति के अध्यक्ष जयराम दास नेभनानी की अध्यक्षता में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ अध्यक्ष के साथ ही समिति के संरक्षक पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी धैर्य कुमार ठक्कर ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोधराज तनवानी, उपाध्यक्ष योगेश भोजवानी, महासचिव विजय मलकानी, पार्षद मनोज भोजवानी, कमल तनवानी,खिल्लूमल वरलानी, भगवती पोरवाल,किशोर वासवनी आदि द्वारा शहीद हेमू कालानी की तस्वीर पर दीप एवं माल्यार्पण कर किया गया।
कुल 65 यूनिट रक्तदान सिंधी कम्युनिटी हाॅल में किया गया। प्रतापनगर स्थित हेमू कालानी स्मारक पर समाजजन द्वारा शहीद हेमू कालानी को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। वाहन रैली का कार्यक्रम कोविड-19 के कारण आयोजित नहीं किया जा सका। पूज्य सिंधी पंचायत उपाध्यक्ष योगेश भोजवानी व सचिव हरीष गुरनानी ने बताया कि सुबह प्रतापनगर स्थित शहीद हेमू कालानी पार्क में शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोधराज तनवानी व महासचिव विजय मलकानी के अनुसार रक्तदान शिविर के अलावा वार्डवासी ब्लडप्रेषर तथा शुगर जांच कराने आते रहे। झूलेलाल युवा संगठन के अध्यक्ष कमल चंचलानी ने बताया कि जिला पुलिस कार्यालय के आईटी सेल में कार्यरत राजकुमार सोनी ने अपनी पत्नि लाजवंती सोनी के साथ व कालू वासवानी ने पत्नि रिया वासवानी के साथ व दीपक गुर्जर ने पत्नि सीमा गुर्जर के साथ आकर रक्तदान किया।
समाज अध्यक्ष जयरामदास नेभनानी, पार्षद मनोज भोजवानी, शम्मी अरोड़ा, समाज संरक्षक बुधरमल भोजवानी, दिलीप नेभनानी, खिल्लूमल वरलानी, लक्ष्मण देवानी, भगवतीलाल पोरवाल, श्याम रंगवानी, ठाकुरदास, झुलेलाल युवा संगठन अध्यक्ष कमल चंचलानी, अजय आहुजा, ललित वंगानी, जेपी वंगानी, जानी शर्मा, मोहन टेकचंदानी, राजकुमार सोनी, कपिल मलानी, राजेष तुलसानी, घनश्याम वंगानी, जय दामानी, रवि मलानी, आषीष विधानी, ललीत टहलियानी, जेकी आहुजा, विनोद शर्मा, श्याम गंगवानी, हनि कृपलानी, सहित बढ़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। षिविर में चिकित्सा विभाग के लीलाषंकर प्रजापत, विमल, अजय आमेटा व पप्पूकुमार शर्मा ने सहयोग प्रदान किया।
पॉजिटिव- आज आप बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपने काम संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। सभी का सहयोग रहेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए सुकून दायक रहेगा। न...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.