शहर की सदर थाना पुलिस ने हरियाणा से गुजरात लेकर जा रहे अवैध शराब के 748 कार्टन जब्त किए गए। शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए है। ट्रक ड्राइवर चूने की आड़ में शराब लेकर जा था। लगातार हो रही धड़पकड़ कार्रवाई के चलते तस्करों ने अब मेवाड़ को अपना नया रुट बना लिया है। चित्तौड़ की सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया।
एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह देवल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर धनेत पुलिया के पास नाकाबंदी की गई। हरियाणा से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। रोककर ड्राइवर से पूछताछ की, उसने ट्रक में चूना भरा होना बताया। उसने बिल्टी भी दिखा दी। बिल्टी में इंदौर, मध्यप्रदेश ले जाना लिखा हुआ था। तलाशी लेने पर चूने के कट्टों के नीचे अंग्रेजी अवैध शराब भरी मिली। भारी मात्रा में अवैध शराब होने के कारण पुलिस ट्रक को सदर थाना लेकर गई। 748 कार्टन में अलग-अलग ब्रांड की शराब भरी थी। हर कार्टून में 12 बोतल रखे थे।
ASP देवल ने बताया कि करीब 50 लाख की शराब भरी थी। ट्रक में भरकर हरियाणा से गुजरात लेकर जा रहे थे। ट्रक ड्राइवर ने अपना नाम बाड़मेर निवासी जगमाल राम (48) पुत्र काना राम गोदारा विश्नोई बताया। कार्रवाई में कार्यवाहक थानाधिकारी लोकपाल सिंह, ASI जितेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल हेमवृत, भजनलाल, सुरेंद्र पाल, दिलीप मौजूद थे।
तस्करों ने लिया नया रुट
मारवाड़ में पिछले चार-पांच महीनों में अवैध शराब तस्करों को पकड़ने की बड़ी कार्रवाई की गई थी। पहले यह तस्कर मारवाड़ से मध्य प्रदेश होते हुए गुजरात जाते थे। अब नया रूट चित्तौड़गढ़, उदयपुर होते हुए मध्य प्रदेश से गुजरते हुए गुजरात जाने लगे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.