पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रावत चुंडा स्मृति संस्थान मेवाड़ के तत्वावधान में गुप्त नवरात्र पर शुक्रवार को दुर्ग स्थित सिसोदिया वंश की कुलदेवी बायण माताजी के मंदिर में रात्रि जागरण हाेगा। रावत चुंडा स्मृति संस्थान मेवाड़ के सह मंत्री यशपाल सिंह नीमजर ने बताया कि शुक्रवार को रात्रि जागरण व शनिवार सुबह 7 बजे बायण मंदिर में हवन किया जाएगा। हवन के लिए मेवाड़, वागड़, मालवा क्षेत्र के जोड़ों का पंजीयन हाे चुका है। आयोजन को लेकर भोजन, आवास, जल एवं यज्ञ समिति बनाई गई।
संयोजन कानसिंह सुवावा, दिग्विजय सिंह दौलतगढ़, जयवर्धन सिंह पीपलाज, चावंडसिंह दांतड़ा, दलपतसिंह तिलोली, शिवपालसिंह झालरा, लालसिंह अमराना, भंवरसिंह नेतावलगढ़, दिलजीतसिंह कुचलवाड़ा, शंकरसिंह कोटड़ी करेंगे। यज्ञ का संयोजन पंडित अरविंद भट्ट व बायण माता, अन्नपूर्णा माता व सभी देवी-देवताओं के जागरण का संयाेजन पुजारी जगदीश पालीवाल, राजेश पालीवाल व परिवार करेगा। प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सदस्य कानसिंह सुहावा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियांे काे अंतिम रूप दिया जा रहा है।
मेवाड़, वागड़ और मालवा के जिलों से आएंगे श्रद्धालु
संस्थान के महामंत्री लोकेंद्रसिंह ज्ञानगढ़ ने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे रावत चुंडा जयंती मनाई जाएगी। अतिथियों में रावत चुंडा के वंशज सलूंबर राव, देवगढ़ राव,आमेट राव, बेगूं राव, शक्तावत वंश के पाटवी महाराज रणधीर सिंह भींडर, राव बांसी, तेजसिंह बांसी, ग्रुप कैप्टन गजेंद्र सिंह बांसी, राणावतों के पाटवी हेमेंद्रसिंह बनेड़ा, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष बालूसिंह कानावत, रावत मनोहरसिंह कृष्णावत, रावत यशवर्धनसिंह बस्सी, जनक सिंह बस्सी, रणधीर सिंह बस्सी, राव नरेंद्रसिंह विजयपुर मां बायण माता को चुंडा जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.