जिले में बुधवार व मंगलवार रात भी खंड वृष्टि हुई। मानसून की दस्तक के 3 हफ्ते बाद भी तेज बारिश नहीं हाेने से उमस नहीं धुल पाई है। हालांकि मंगलवार देर शाम तेज हवा चलने और बिजली चमकने और कई जगह बिजली गिरने के बाद बारिश हुई।
बुधवार सुबह आठ बजे तक चित्तौड़गढ़, बडीसादडी तहसील के अलावा बस्सी व ओराई बांध पर आधा-आधा इंच बारिश दर्ज की गई। दोपहर में शहर में खंड बारिश हुई। माैसम विभाग के अनुसार 18 जुलाई तक इस तरह की खंड बारिश का क्रम बना रह सकता है।
सुबह आठ बजे तक चित्तौड़गढ़ व बडीसादडी में 14-14 एमएम, वागन बांध पर पांच, बस्सी बांध पर 13, ओराई बांध पर 12, बडगांव बांध पर छह व संदेसर पर सात एमएम बारिश दर्ज की गई। वही गंगरार व कपासन में एक-एक, बेगूं में नौ, भदेसर व डूंगला में सात-सात व भैसरोडगढ में दो एमएम बारिश दर्ज की गई। किसानों को भी झमाझम बारिश का इंतजार है। जिले के सभी बांध, तालाब खाली पडे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.