पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कस्बे के चारभुजा मंदिर में बुधवार दाेपहर घुसे बदमाश करीब ढाई किलो चांदी के आभूषण ले भागे। चाेरी की वारदात का पता चलने पर ग्रामीण मंदिर पहुंचे। पूर्व उप प्रधान गजराज सिंह शक्तावत, सरपंच ईश्वरलाल मीणा, अभय बाफना, प्रकाश अन्यावड़ा, यशवंत सेन, भगवती लाल कुमावत ने निंबाहेड़ा पुलिस थाने में सूचना दी। सीआई फूलचंद टेलर ने हैड कांस्टेबल बाबू लाल, प्रमोद कुमार, सुरेशचंद्र शर्मा काे मौके पर भेजा।
मंदिर के ओसरा पुजारी नेमीचंद पुत्र नंद किशोर पराशर ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि प्रतिदिन की तरह चारभुजा नाथ की प्रतिमा पर सोने-चांदी के आभूषण का शृंगार किया। दाेपहर ढाई से तीन बजे के बीच बदमाश प्रतिमा से मुकुट, बांसुरी, चांदी के हाथ, कान के कुंडल, छत्र सहित करीब ढाई किलो चांदी के आभूषण चुरा ले गए। करीब तीन बजे गांव की 70 वर्षीय महिला मदन बाई सोनी मंदिर में पूजन करने बैठी। तब एक युवक मंदिर में आया। महिला से कहा कि आप बाहर मंदिर पर दीपक करके आओ। महिला ने युवक से नाम पूछा ताे नहीं बताया। उसने कहा कि खोड़ीप का रहने वाला हूं, यह कहकर चला गया। महिला मंदिर से बाहर निकली ताे मौका देखकर छोटा ताला तोड़कर चारभुजाजी की प्रतिमा से करीब ढाई किलो चांदी के आभूषण चुरा लिए। ग्रामीणाें ने बताया कि बिनाेता पुलिस चाैकी प्रभारी सहित पूरा स्टाफ चुनाव ड्यूटी में लगा है। इससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।
पॉजिटिव- अगर जमीन जायदाद संबंधी कोई काम रुका हुआ है, तो आज उसके बनने की पूरी संभावना है। भविष्य संबंधी कुछ योजनाओं पर भी विचार होगा। कोई रुका हुआ पैसा आ जाने से टेंशन दूर होगी तथा प्रसन्नता बनी रहेगी।...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.