एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी खा गया। हादसे में ड्राइवर घायल हो गया। घायल को पहले चित्तौड़गढ़ उसके बाद उदयपुर रेफर किया गया। ट्रेलर में बड़े-बड़े पाइप भरे हुए थे, जो सड़क पर बिखर गए। मामला चित्तौड़ के भादसोड़ा क्षेत्र का है।
एएसआई नारायण लाल ने बताया कि कच्छ भुज, गुजरात की एक कंपनी से दो ट्रैक्टर में बड़े-बड़े पाइप भरकर यूपी ले जाया जा रहा था। इस दौरान भादसोड़ा के पास जीएसएस के समीप ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और पलटी खा गया। पुलिस का मानना है कि संभवत बड़े पाइप होने के कारण अनियंत्रित हो गया। ट्रेलर का ड्राइवर भरतपुर निवासी समंदर (28) पुत्र हरलाल सिंह गुर्जर घायल हो गया। उसके पीछे एक अन्य ट्रेलर भी आ रहा था, जिसके चालक ने ड्राइवर को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को चित्तौड़गढ़ रेफर किया। गंभीर हालत होने पर चित्तौड़ से उदयपुर रेफर किया गया। रोड पर ट्रेलर में भरे सभी पाइप बिखर गए। जाम न लगे इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक को सर्विस रोड पर डायवर्ट कर दिया।
कंटेंट, फोटो, वीडियो - सुरेश आचार्य, भादसोड़ा
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.