सैलरी मांगने पर युवक को पीटा:मालिक ने चोरी का आरोप लगाकर 25 हजार रुपए लिए, पुलिस में शिकायत न करने के लिए धमकाया

चित्तौड़गढ़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मारपीट के बाद हॉस्पिटल में भर्ती घायल। - Dainik Bhaskar
मारपीट के बाद हॉस्पिटल में भर्ती घायल।

एक मजदूर को अपने मालिक से सैलरी मांगना भारी पड़ गया। सैलरी मांगते ही दुकान मालिक ने तीन जनों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। युवक बुरी तरह घायल हो गया। युवक को पुलिस में शिकायत ना करने के लिए धमकाया। परिजन घायल को अस्पताल लेकर गए और मामला दर्ज करवाया।

कोतवाली थाना क्षेत्र के अशोक नगर क्षेत्र में बीते डेढ़ साल से महालक्ष्मी बर्तन भंडार पर सिंहपुर, कपासन निवासी अंबालाल पुत्र नानूराम लौहार काम कर रहा था। अंबालाल बुधवार दोपहर जब अपने दुकान मालिक से सैलरी मांगने गया तो दुकान मालिक पवन शर्मा, सत्यनारायण शर्मा और श्याम शर्मा ने युवक पर सामान चोरी करने का आरोप लगाया। उनका आरोप है कि अंबालाल ने दिनेश और कमलेश के साथ मिलकर सामान की चोरी की थी। इसी बात पर तीनों ने अंबालाल के साथ मारपीट शुरू कर दी और थाने में शिकायत ना करने की धमकी भी दी।

आरोपियों ने अंबालाल के घरवालों से चोरी गए सामान के बदले में 25 हजार रुपए भी वसूल लिए। शाम को जब अंबालाल के परिजन रुपए देकर उसको वापस घर ले जा रहे थे तो सीढ़ियों से नीचे उतरते समय युवक अंबालाल चल नहीं पाया। इस पर परिजनों को शक हुआ और उसे थाने लेकर पहुंचे। तब यह बात सामने आई कि उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई। पुलिस उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंची और भर्ती करवाया। पुलिस ने युवक के मौका पर्चा बयान बना कर देर रात को मामला दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि युवक के साथ दिन भर दुकान के तीसरी मंजिल पर बने कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट की गई और जब उसकी पत्नी गहने बेच कर पैसे लेकर पहुंची तो देर शाम उसे छोड़ा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...